Class 10th Board Exam 2025 Me Topper Kaise Bane ?: बस ये 5 टिप्स को फॉलो करों, टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता, Best Tips

Class 10th Board Exam 2025 Me Topper Kaise Bane: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैं आप सभी कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉपर बनने के लिए अनुखे टिप्स बताने वाला हूं।

यदि आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो 100% गारंटी आपको टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता। इसलिए आप इस आर्टिकल लेख में बताई गई सभी टिप्स को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसे फॉलो करें। 

Class 10th Board Exam 2025 Me Topper Kaise Bane
Class 10th Board Exam 2025 Me Topper Kaise Bane

Class 10th Board Exam 2025 Me Topper Kaise Bane ?

दोस्तों, कक्षा 10 वीं में टॉपर बनना लगभग हर बच्चों का सपना होता हैं। लेकिन टॉपर बहुत बहुत कम बच्चे बन पाते हैं। हालांकि की जो बच्चें टॉपर बनते हैं वे बाकी बच्चों से अलग तरीके से पढ़ते है। और आज हम उन्हीं अलग तरीके पे बात करेंगे, जिससे आप भी टॉपर की रणनीति को फॉलो करके टॉपर बन सकते हो।

टॉपर ये 5 तरीके को फॉलो करके बोर्ड परीक्षा में टॉप करते हैं ?

  • अपना Syllabus Complete करें, NCERT BOOK से 
  • DAILY लक्ष्य बनाकर पढ़े
  • अपनी हैंडराइटिन को सुधारे
  • रिवीजन करें 
  • सोशल मीडिया से दूर रहें

दोस्तों आइए टॉपर की इन 5 टिप्स पे चर्चा विस्तार से चर्चा करते हैं, ताकि आपको यह समझ में आ जाए कि कैसे हमें अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी हैं? 

अपना Syllabus Complete करें, NCERT BOOK से

जी हां, यदि आप टॉपर बनने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहला कदम यही उठाना चाहिए। यानी आप अपनी कक्षा 10 वीं की सम्पूर्ण पाठ्यक्रम (Syllabus) को NCERT BOOK को लाइन बाय लाइन पढ़कर Complete करें। क्योंकि बोर्ड परीक्षा में जितने भी प्रश्न पूछे जाते है, वे सभी प्रश्न NCERT BOOK से पूछा जाता हैं या NCERT BOOK पैटर्न को FOLLOW करके प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए आप सभी विद्यार्थी अपनी Syllabus Ncert Book को अच्छे से पढ़कर Complete करें। 

साथ ही साथ आप अपने बोर्ड की भाषा विषय की तैयारी बोर्ड के द्वारा जारी किए गए Official Book से उसकी तैयारी अच्छे से कंप्लीट करें।

DAILY लक्ष्य बनाकर पढ़े

कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने वाले बच्चों से जब भी Interview में पूछा जाता हैं कि आप कैसे पढ़ते थे तो उनका ज़बाब यही रहता है की मैं Daily लक्ष्य यानी Target लेकर पढ़ता था कि आज मुझे इतना चीजों को पढ़कर कंप्लीट करना है और जब तक कंप्लीट नहीं होता था तब तक मैं पढ़ता रहता था। 

अतः इससे यह पता चलता है कि यदि आप टॉपर बनने की सोच रहे है तो आपको Daily एक लक्ष्य (Target) बनाकर पढ़ना होगा। और जब तक आपका लक्ष्य पूरा न हो तब तक आपको पढ़ना पड़ेगा।

ध्यान दे – जब भी आप प्रत्येक दिन का टारगेट बनाते है तो छोटा टारगेट बनाए जिससे आप उसे पूरा भी कर सके। 

अपनी हैंडराइटिन को सुधारे

जी हां, यदि आप पढ़ने में बहुत अच्छे हैं और आपको लगता हैं कि मैं अपनी Syllabus को Daily Target बनाकर पढ़ लेंगे तो टॉपर बन जाएंगे तो ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। 

क्योंकि टॉपर बनने के लिए आपकी हैंडराइटिंग बहुत अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि बोर्ड परीक्षा की कॉपी को आपको सबसे बेहतर तरीके से लिखना होगा। क्योंकि जब आपकी कॉपी को चेक किया जाता हैं तो उस समय आपको पहचान केवल आपकी कॉपी से होता हैं। जितना बेहतर आपकी बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखाया रहेगा, उतना अधिक मार्क्स बोर्ड रिज़ल्ट में मिलेगा।

बोर्ड परीक्षा की कॉपी जैसे काली से काली दुल्हन को शादी के दिन चमका दिया जाता हैं और पूरे पूरे बाराती में जैसे दुल्हन ही नजर आता रहता है वैसे ही जब आप अपनी बोर्ड परीक्षा की कॉपी को लिखते है तो एकदम अच्छे से लिखिए ताकि कॉपी चेक करते समय आपकी कॉपी से कॉपी चेक करने वालों की नज़र न हटे और वे आपको पूरा मार्क्स दे सके। 

रिवीजन करें, क्योंकि रिवीजन में ही डिविजन हैं

जी हां, यदि आप बोर्ड परीक्षा के बेहतर डिवीजन (State Topper, District Topper, 1st, 2nd & 3rd) लाना चाहते है तो आप एक साल में क्या-क्या पढ़ा? यह बहुत अच्छे से आपको याद रहना चाहिए। जिससे आप बोर्ड परीक्षा में शामिल हो तो आप सभी प्रश्नों का जवाब आसानी से दे सके।

इसलिए आप सभी छात्र / छात्रा जो पढ़ते है उसे सप्ताह में एक बार रिवीजन जरूर कीजिए। साथ ही साथ पढ़े हुए टॉपिक से संबंधित सवालों को बनाने का अभ्यास कीजिए।

सोशल मीडिया से दूर रहें

यदि आप भी कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में टॉपर बनने को सोच रहे है तो आप सोशल मीडिया से दूरी बनाने की कोशिश कीजिए। क्योंकि सोशल मीडिया आपके कीमती समय को सबसे ज्यादा बर्बाद करता हैं। 

अच्छे स्टूडेंट्स जो टॉपर बनते है वो कम से कम निम्न सोशल मीडिया हैंडल से दूर रहा रहता है – 

  • WhatsApp
  • Instagram
  • Telegram
  • Facebook
  • YouTube

Class 10th Board Exam 2025 Me Topper Kaise Bane ~ Conclusion

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से आपने जाना Class 10th Board Exam 2025 Me Topper Kaise Bane इसकी रणनीति। उम्मीद करते हैं आपको आर्टिकल पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top