Class 10 History Chapter 4 Objective Question Answer: भारत में राष्ट्रवाद ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

Class 10 History Chapter 4 Objective Question Answer In Hindi: इस आर्टिकल लेख के माध्यम कक्षा 10 वीं इतिहास के चौथे चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर नीचे बताया गया हैं।

इस आर्टिकल लेख में बताए गए सभी प्रश्नों बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इसलिए आप सभी छात्र / छात्रा हर हाल में सभी प्रश्न उत्तर को याद कर लेंगे।

Class 10 History Chapter 4 Objective Question Answer In Hindi

          CHAPTER – 04 (भारत में राष्ट्रवाद)

1. रम्पा विद्रोह कब हुआ? 

(A) 1916

(B) 1917

(C) 1918

(D) 1919

Answer:- A

2. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित हुआ?

(A) सितम्बर 1920, कलकत्ता

(B) अक्टूबर 1920, अहमदाबाद

(C) नवम्बर 1920, फैजपुर

(D) दिसम्बर, 1920, नागपुर

Answer:- B

3. किस वर्ष साइमन कमीशन भारत आया?

(A) 1922

(B) 1924

(C) 1927

(D) 1928

Answer:- D

4. ‘अखिल भारतीय किसान सभा’ का गठन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1921

(B) 1928

(C) 1929

(D) 1936

Answer:- D

5. ‘हिन्द स्वराज’ पुस्तक के लेखक कौन थे?

(A) महात्मा गाँधी

(B) जवाहरलाल नेहरू

(C) सुभाषचन्द्र बोस

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

Answer:- A

6. पूर्ण स्वराज्य की माँग का प्रस्ताव कांग्रेस के किस वार्षिक अधिवेशन में पारित हुआ?

(A) 1929, लाहौर

(B) 1931, कराची

(C) 1933, कलकत्ता

(D) 1937, बेलगाँव

Answer:- A

7. ‘वेदों की ओर लौटो’ नारा किसने दिया था?

(A) रामकृष्ण परमहंस

(B) स्वामी विवेकानंद

(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

8. ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की?

(A) राजा राममोहन राय

(B) दयानन्द सरस्वती

(C) विवेकानंद

(D) रामकृष्ण परमहंस

Answer:- A

9. गाँधी जी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब की ?

(A) 6 अप्रैल, 1919

(B) 9 अप्रैल, 1919

(C) 13 अप्रैल, 1919

(D) 1 मई, 1919

Answer:- D

11. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब शुरू हुआ?

(A) 1920

(B) 1930

(C) 1935

(D) 1942

Answer:- B

12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे?

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) व्योमेश चन्द्र चटर्जी

(C) लाला लाजपत राय

(D) लाला हरदयाल

Answer:- B

13. सिपाही विद्रोह कब हुआ था?

(A) 1855 ई० में

(B) 1857 ई० में

(C) 1885 ई० में

(D) 1887 ई० में

Answer:- B

14. ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति किसने अपनायी?

(A) अंग्रेजों ने

(B) पारसियों ने

(C) मुसलमानों ने

(D) पंजाबियों ने

Answer:- A

15. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कब और किसने की?

(A) 1923, गुरु गोलवलकर

(B) 1925, के० बी० हेडगेवार

(C) 1926, चित्तरंजन दास

(D) 1930, लालचंद

Answer:- B

16. नमक कानून तोड़ने के लिए गाँधी जी ने कौन सा स्थान चुना?

(A) बम्बई

(B) दांडी

(C) सूरत

(D) दिल्ली

Answer:- B

17. किस घटना के विरोध में महात्मा गाँधी ने अपनी ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि त्याग दी?

(A) चौरी-चौरा कांड

(B) जलियांवाला बाग हत्याकांड

(C) गांधी-इरविन पैक्ट

(D) किसान आंदोलन

Answer:- B

18. भारत छोड़ो आंदोलन का प्रसिद्ध नारा क्या था?

(A) इंकलाब जिंदाबाद

(B) करो या मरो

(C) फूट डालो और शासन करो

(D) वन्दे मातरम

Answer:- B

19. गाँधीजी ने भारत में सत्याग्रह का पहला प्रयोग कहाँ किया था?

(A) चम्पारण में

(B) खेड़ा में

(C) अहमदाबाद में

(D) कोलकाता में

Answer:- A

20. तीनकठिया प्रणाली किन पर लागू थी?

(A) किसानों पर

(B) श्रमिकों पर

(C) व्यापारियों पर

(D) उद्योगपतियों पर

Answer:- A

21. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए सरकार ने किस समिति का गठन किया था?

(A) हंटर समिति

(B) डायर समिति

(C) मांटेग्यू समिति

(D) चेम्सफोर्ड समिति

Answer:- A

22. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?

(A) 1848 में

(B) 1881 में

(C) 1885 में

(D) 1920 में

Answer:- D

23. सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरुआत किस यात्रा से हुई है?

(A) दिल्ली यात्रा

(B) चम्पारण यात्रा

(C) दांडी यात्रा

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

24. दिसंबर, 1929 में किस नदी के तट पर नेहरू जी द्वारा तिरंगा फहराया गया ?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) रावी

(D) सिंधु

Answer:- C

25. क्रांतिकारी नेता सूर्य सेन का उपनाम क्या था?

(A) नेता जी

(B) मास्टर दा

(C) सरदार

(D) मुखिया

Answer:- B

26. किस कानून के विरोध में जलियाँवाला बाग में सभा का आयोजन हुआ था?

(A) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट

(B) भारत सरकार अधिनियम, 1858

(C) रौलेट एक्ट

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- C

27. किनके अनुरोध पर महात्मा गाँधी चम्पारण आए थे?

(A) राजकुमार शुक्ल

(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

Answer:- A

28. भारत आने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे?

(A) डच

(B) ब्रिटिश

(C) पुर्तगाली

(D) फ्रांसीसी

Answer:- C

29. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई

(A) 1925

(B) 1964

(C) 1984

(D) 1999

Answer:- A

30. सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय भारत के वायसराय कौन थे?

(A) लार्ड डलहौजी

(B) लार्ड इरविन

(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(D) लार्ड मिंटो

Answer:- B

31. चौरी-चौरा कांड हुआ था

(A) 1920 में

(B) -1922 में

(C) 1930 में

(D) 1942 में

Answer:- B

32. मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था?

(A) महाराष्ट्र

(B) बंगाल

(C) गुजरात

(D) केरल

Answer:- D

33. वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गई?

(A) बारदोली

(B) अहमदाबाद

(C) खेड़ा

(D) चंपारण

Answer:- A

34. चौरी-चौरा हत्याकांड के बाद किस आंदोलन को स्थगित कर दिया गया?

(A) असहयोग आंदोलन

(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(C) खिलाफत आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer:- A

35. निम्न में से किन्हें सीमांत गाँधी के नाम से भी जाना जाता है?

(A) सी० राजगोपालाचारी

(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(C) खान अब्दुल गफ्फार खान

(D) लाला हरद्याल

Answer:- C

36. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना कब हुई?

(A) 1732

(B) 1885

(C) 1890

(D) 1945

Answer:- B

37. भारत सरकार अधिनियम, 1919 को के नाम से भी जानते हैं।

(A) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड योजना

(B) साइमन कमीशन

(C) इंडियन स्टेट्युटरी कमीशन

(D) नेहरू रिपोर्ट

Answer:- A

38. महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?

(A) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी

(B) सत्येंद्रनाथ टैगोर

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) मोतीलाल नेहरू

Answer:- C

39. ‘लाल कुर्ती’ नामक संगठन का गठन किसने किया

(A) मेजिनी

(B) खान अब्दुल गफ्फार खान

(C) सी० राजगोपालाचारी

(D) सरदार वल्लभ भाई पटेल

Answer:- B

40. लखनऊ समझौता किस वर्ष हुआ?

(A) 1916

(B) 1918

(C) 1920

(D) 1922

Answer:- A

41. ‘इंडियन स्टेट्यूटरी कमीशन’ के अध्यक्ष कौन थे?

(A) जनरल डायर

(B) विलियम हंटर

(C) रॉबर्ट ओवन

(D) जॉन साइमन

Answer:- D

42. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कहाँ हुई?

(A) लखनऊ

(B) बर्लिन

(C) दिल्ली

(D) ताशकंद

Answer:- D

43. असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव किस कांग्रेस अधिवेशन में स्वीकार किया गया?

(A) नागपुर

(B) लाहौर

(C) लखनऊ

(D) कराची

Answer:- A

44. दांडी यात्रा से किस आंदोलन की शुरुआत हुई?

(A) असहयोग आंदोलन

(B) भारत छोड़ो आंदोलन

(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन

(D) चम्पारण सत्याग्रह

Answer:- C

45. ऑल इण्डिया मुस्लिम लीग की स्थापना कब हुई?

(A) 1902

(B) 1906

(C) 1911

(D) 1912

Answer:- B

46. ब्रिटिश सरकार ने गाँधीजी को क्या उपाधि दी?

(A) नाइट

(B) कैसर-ए-हिंद

(C) महात्मा

(D) इनमें से सभी

Answer:- B

47. स्वराज दल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

(A) मोतीलाल नेहरू

(B) चित्तरंजन दास

(C) मदन मोहन मालवीय

(D) मानवेन्द्र नाथ राय

Answer:- B

48. निम्न में से कौन उदारवादी नेता नहीं हैं?

(A) दादाभाई नौरोजी

(B) फिरोजशाह मेहता

(C) बिपिन चंद्र पाल

(D) सुरेंद्रनाथ बनजी

Answer:- C

49. निम्नलिखित में से किसने पहली बार मुसलमानों के लिए अलग निर्वाचन का प्रस्ताव रखा?

(A) साइमन कमीशन

(B) मॉर्ले-मिंटो सुधार

(C) दिल्ली समझौता

(D) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट

Answer:- B

Class 10 History Chapter 4 MCQ Test In Hindi

आप सभी बच्चे ऊपर दिए गए प्रश्नों और उत्तर को सबसे पहले याद करें। फिर अपनी तैयारी जांचने के लिए नीचे दिए गए MCQ प्रश्नों का Test दीजिए, ताकि आपको अपनी तैयारी का आंकलन हो सके – 

Very Coming Soon…

Conclusion – 

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैने आप सभी को Class 10 History Chapter 4 का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर बताया हूं। साथ ही साथ Class 10th History Chapter 4 MCQ Test भी करवाया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल लेख पसंद आया होगा। 

इस आर्टिकल लेख को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top