Class 10 History Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi: समाजवाद एवं साम्यवाद ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

Class 10 History Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi: इस आर्टिकल लेख के माध्यम कक्षा 10 वीं इतिहास के दूसरे चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर नीचे बताया गया हैं।

इस आर्टिकल लेख में बताए गए सभी प्रश्नों बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इसलिए आप सभी छात्र / छात्रा हर हाल में सभी प्रश्न उत्तर को याद कर लेंगे।

Class 10 History Chapter 2 Objective Question Answer In Hindi

Chapter – 02 (समाजवाद एवं सम्मयवाद)

1. रूस में जार का क्या अर्थ होता था? 

(A) पीने का बर्तन

(B) पानी रखने का मिट्टी का पात्र

(C) रूस का सामन्त

(D) रूस का सम्राट

Answer:- D

2. रूस में कृषक दास प्रथा का अन्त कब हुआ? 

(A) 1861.

(B) 1862

(C) 1860

(D) 1870

Answer:- A

3. ब्रेस्ट लिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी? (A) रूस और इटली

(B) रूस और फ्रांस

(C) रूस और इंगलैंड

(D) रूस और जर्मनी

Answer:- D

4. निम्नलिखित में से किसे साम्यवाद के संस्थापक के रूप में माना जाता है? 

(A) लेनिन

(B) स्टालिन

(C) जेदॉन्ग

(D) कार्ल मार्क्स

Answer:- D

5. साम्यवादी घोषणा पत्र के लेखक थे- 

(A) लियोटॉल्सटॉय

(B) ट्रॉटस्की

(C) लेनिन

(D) कार्ल मार्क्स और एंगल्स

Answer:- D

6. ‘दास कैपिटल’ का प्रकाशन किस वर्ष हुआ था?

(A) 1848 में 

(B) 1864 में

(C) 1867 में

(D) 1883 में 

Answer:- C

7. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था? 

(A) इंगलैंड

(B) जर्मनी

(C) इटली

(D) रूस

Answer:- B

8. बोल्शेविक क्रान्ति कब हुई ? 

(A) जनवरी, 1905

(B) फरवरी, 1917

(C) नवम्बर, 1917

(D) मई, 1919

Answer:- C

9. ‘युद्ध और शांति (War and Peace)’ पुस्तक किसने लिखी? 

(A) प्लेखानोव

(B) टॉल्सटाय

(C) कार्ल मार्क्स

(D) तुर्गनेव

Answer:- B

10. कार्ल मार्क्स की पुस्तक का नाम है 

(A) युद्ध और शांति

(B) दास कैपिटल

(C) कम्यूनिस्ट मैनिफेस्टो

(D) (B) एवं (C) दोनों

Answer:- B

11. राबर्ट ओवन कहाँ का निवासी था? 

(A) फ्रांस

(B) जर्मनी

(C) ब्रिटेन

(D) ऑस्ट्रिया

Answer:- C

12. रूस की बोल्शेविक क्रांति का नेतृत्व किसने किया ?

(A) केरेन्सकी

(B) ट्रॉटस्की

(C) लेनिन

(D) स्टालिन

Answer:- C

13. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ?

(A) रूस

(B) जापान

(C) चीन

(D) क्यूबा

Answer:- A

14. ‘समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहते हैं?

(A) वार एण्ड पीस

(B) कम्यूनिस्ट मेनिफेस्टो

(C) दास कैपिटल

(D) अप्रैल थीसिस

Answer:- C

15. बोल्शेविक दल का कार्यक्रम ‘अप्रैल थीसिस’ किसने लिखा? 

(A) स्टालिन

(B) ट्रॉटस्की

(C) लेनिन

(D) गैरीबाल्डी

Answer:- C

16. रूस में अल्पमत वाला दल क्या कहलाया? 

(A) बोल्शेविक

(B) मेनशेविक

(C) सर्वहारा वर्ग 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

17. रूस में प्रतिनिध्यात्मक संस्था डयूमा का गठन कब हुआ? 

(A) 1861

(B) 1867

(C) 1905

(D) 1917

Answer:- C

18. किस संधि के तहत रूस प्रथम विश्व युद्ध से बाहर हो गया? 

(A) फ्रैंकफर्ट का संधि

(B) ब्रेस्ट-लिटोवस्क की संधि

(C) वर्साय की संधि

(D) पेरिस की संधि

Answer:- B

19. वैज्ञानिक समाजवाद का जनक किसे माना जाता है? 

(A) सेंट साइमन

(B) रॉबर्ट ओवन

(C) कार्ल मार्क्स

(D) फ्रेडरिक एंगेल्स

Answer:- C

20. रूस की संसद को कहते है  ?

(A) डायट

(B) संसद

(C) डयूमा

(D) सीनेट

Answer:- C

21. नई आर्थिक नीति किसने लागू की? 

(A) लेनिन

(B) मेटरनिख

(C) बिस्मार्क

(D) स्टालिन

Answer:- A

22. लेनिन का उत्तराधिकारी कौन बना?  

(A) मेजिनी

(B) स्टालिन

(C) ट्रॉट्स्की

(D) केरेन्सकी

Answer:- B

23. 1919 में थर्ड इंटरनेशनल की स्थापना किसने की? 

(A) कार्ल मार्क्स ने

(B) लेनिन ने

(C) फ्रेडरिक एंगेल्स

(D) राबर्ट ओवन

Answer:- B

24. 1917 की पहली रूसी क्रांति किस नाम से जानी जाती है?

(A) अक्टूबर क्रांति

(B) मार्च क्रांति

(C) फरवरी क्रांति

(D) नवम्बर क्रांति

Answer:- C

Class 10 History Chapter 2 MCQ Test In Hindi

आप सभी बच्चे ऊपर दिए गए प्रश्नों और उत्तर को सबसे पहले याद करें। फिर अपनी तैयारी जांचने के लिए नीचे दिए गए MCQ प्रश्नों का Test दीजिए, ताकि आपको अपनी तैयारी का आंकलन हो सके – 

Very Coming Soon…

Conclusion – 

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैने आप सभी को Class 10 History Chapter 2 का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर बताया हूं। साथ ही साथ Class 10th History Chapter 2 MCQ Test भी करवाया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल लेख पसंद आया होगा। 

इस आर्टिकल लेख को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top