Class 10 History Chapter 5 Objective Question Answer In Hindi: अर्थव्यवस्था और आजीविका ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं उत्तर

Class 10 History Chapter 5 Objective Question Answer In Hindi: इस आर्टिकल लेख के माध्यम कक्षा 10 वीं इतिहास के चौथे चैप्टर का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर नीचे बताया गया हैं।

इस आर्टिकल लेख में बताए गए सभी प्रश्नों बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, इसलिए आप सभी छात्र / छात्रा हर हाल में सभी प्रश्न उत्तर को याद कर लेंगे।

Class 10th History Chapter 5

Class 10 History Chapter 5 Objective Question Answer In Hindi

CHAPTER – 05 ( अर्थव्यवस्था और आजीविका) 

1. स्पिनिंग जेनी का अविष्कार कब हुआ?

(A) 1769

(B) 1770

(C) 1773

(D) 1775

Answer:- B

2. इंगलैंड में सभी स्त्री एवं पुरुषों को वयस्क मताधिकार कब प्राप्त हुआ? 

(A) 1838

(B) 1881

(C) 1918

(D) 1932

Answer:- C

3. भारत के लिए पहला फैक्ट्री ऐक्ट कब पारित हुआ? 

(A) 1838

(B) 1858

(C) 1881

(D) 1911

Answer:- C

4. टाटा आयरन एंड स्टील कम्पनी की स्थापना की गई –

(A) 1854 में

(B) 1907 में

(C) 1915 में

(D) 1923 में

Answer:- B

5. वाष्पचालित रेल इंजन का आविष्कार किया था-

 (A) अब्राहम डर्वी ने

(B) जेम्सवाट ने

(C) जार्ज स्टीफेंशन ने

(D) रार्बट फुलटन ने

Answer:- C

6. मुम्बई में प्रथम सूती कपड़ा मिल किस वर्ष स्थापित की गई? 

(A) 1850 ई०

(B) 1852 ई०

(C) 1854 ई०

(D) 1858 ई०

Answer:- C

7. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?

(A) जेनेवा

(B) पेरिस

(C) न्यूयार्क

(D) वाशिंगटन

Answer:- A

8. सेफ्टी लैम्प का अविष्कार किसने किया?

(A) हम्फ्री डेवी

(B) जॉर्ज स्टीफेंसन

(C) जेम्स वाट

(D) क्रॉम्पटन

Answer:- A

9. भारत में पहली सूती मिल कहाँ स्थापित की गई?

(A) सूरत

(B) मुम्बई

(C) अहमदाबाद 

(D) कोलकाता

Answer:- B

10. विश्व-व्यापार संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई? 

(A) 1992

(B) 1993

(C) 1994

(D) 1995

Answer:- D

11. फ्लाइंग शटल का आविष्कार किसने किया था?

(A) जेम्स वाट

(B) हम्फ्री डेवी

(C) जॉन के

(D) टॉमस बेल

Answer:- C

12. पावरलूम का आविष्कार किसने किया ?

(A) जेम्स वॉट

(B) जॉन के

(C) एडमण्ड कार्टराईट

(D) क्रॉम्पटन

Answer:- C

13. बोनस भुगतान अधिनियम किस पंचवर्षीय योजना के दौरान बना? 

(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना

(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

Answer:- C

14. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संगठन का मुख्यालय कहाँ है?

(A) पेरिस

(B) वाशिंगटन डी. सी.

(C) रोम

(D) जेनेवा

Answer:- D

15. भारत में पहली जूट मिल कहाँ स्थापित की गई थी?

(A) कलकत्ता

(B) दिल्ली

(C) बम्बई

(D) पटना

Answer:- A

16. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 1 मई

(B) 1 जून

(C) 5 जून

(D) 8 मार्च

Answer:- A

17. जॉन के ने किस मशीन का आविष्कार किया?

(A) स्पिनिंग जेनी

(B) पावरलूम

(C) फ्लाइंग शट्ल

(D) वाष्प इंजन

Answer:- C

 18. 1921 में सरकार द्वारा गठित राजस्व आयोग के अध्यक्ष कौन थे? 

(A) इब्राहिम रहिमतूल्ला

(B) जे० एम० कीन्स

(C) जमशेदजी टाटा

(D) घनश्यामदास बिड़ला

Answer:- A

19. भारत में प्रथम औद्योगिक नीति की घोषणा कब हुई?  

(A) 1948

(B) 1956

(C) 1990

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

20. भारतीय लोहा और इस्पात कम्पनी (IISCO) कहाँ स्थापित किया गया?

(A) भद्रावती

(B) दुर्गापुर

(C) सेलम

(D) बर्नपुर

Answer:- D

21. स्वेज नहर को कब खोला गया?

(A) 1828

(B) 1869

(C) 1914

(D) 1924

Answer:- B

22. भारत में प्रथम सूती वस्त्र उद्योग कहाँ स्थापित किया गया? 

(A) मुंबई

(B) चेन्नई

(C) कोलकाता

(D) अहमदाबाद

Answer:- C

23. अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? 

(A) बाल गंगाधर तिलक

(B) लाला लाजपत राय

(C) गोपाल कृष्ण गोखले

(D) सुभाष चन्द्र बोस

Answer:- B

24. भारत में रेलवे और टेलीग्राम की शुरुआत किसके शासनकाल के दौरान हुई? 

(A) लॉर्ड डलहौजी

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड कार्नवालिस

(D) लॉर्ड मिंटो

Answer:- A

25. भारत में पहली कपड़ा मिल कहाँ स्थापित की गई?

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तर प्रदेश

Answer:- C

Class 10 History Chapter 5 MCQ Test In Hindi

आप सभी बच्चे ऊपर दिए गए प्रश्नों और उत्तर को सबसे पहले याद करें। फिर अपनी तैयारी जांचने के लिए नीचे दिए गए MCQ प्रश्नों का Test दीजिए, ताकि आपको अपनी तैयारी का आंकलन हो सके – 

Conclusion – 

अतः इस आर्टिकल लेख के माध्यम से मैने आप सभी को Class 10 History Chapter 5 का ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर बताया हूं। साथ ही साथ Class 10th History Chapter 5 MCQ Test भी करवाया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह आर्टिकल लेख पसंद आया होगा। 

इस आर्टिकल लेख को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top